News
उज्जैन: नगर निगम सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गुरूवार को आयोजित सम्मान समारोह में सेवा निवृत्त हुए श्री रामरूप पिता बंशीलाल वर्मा, सहायक वायरमेन, प्रकाश विभाग, श्री आलेहसन पिता छोटे खाँ, भृत्य, राजस्व विभाग (अन्यकर), अटैच युनानी दवाखान एवं श्रीमती कांता बाई बच्चुलाल, सफाई संरक्षक, वार्ड दौलतगंज स्वास्थ्य विभाग को शाॅल, श्रीफल, सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानपूर्वक बिदाई दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री अजय विपट, निगम अध्यक्ष निज सहायक श्री सुशील व्यास, श्री विश्वास पण्ड्या, श्री राजेश गुप्ता, श्री दिलीप दवे, श्री दिनेश तिवारी, श्री पुरूषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी द्वारा किया गया।