(1)
2 May 2023
वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 का निरीक्षण किया उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार प्रातः वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए वार्ड की बैकलेन गलियों को देखा एवं रहवासियों से चर्चा करते हुए कहां कि जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ एवं स्वच्छ रखते हुए उसी तरह बैकलेन की साफ एवं स्वच्छ रहें। निगमायुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर के साथ वार्ड क्रमांक 37 व 38 का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी एवं निर्देशित किया कि सड़को पर से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएं साथ ही नालियों की समुचित साफ-सफाई निरंतर करवाई जाएं, कही भी सी एण्ड डी मटेरियल फैला नही रहे, जहां भी सी एण्ड डी मटेरियल पाया जाता है उसे तत्काल उठाया जाएं। वार्ड 37 अंतर्गत प्रकाश नगर में बैक लेन का निरीक्षण करते हुए आसपास के रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि बैक लेन को उतना ही साफ और स्वच्छ रखना है जितना हम अपने घर प्रतिष्ठानों को रखते हैं। वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत निरीक्षण करते हुए चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण हटाए जाने, नालियों की सफाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा गंदी गलियों का सफाई कार्य करते हुए रंगाई पुताई कर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है जो स्वच्छता का संदेश दे रही है साथ ही इन बैक लेन गलियों में आसपास के रहवासी गलियों में घूमते हैं साथ ही बच्चों द्वारा मनोरंजन की गतिविधियों की जा रही है साथ अपना जन्मदिन भी बना रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नगर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।
(2)
2 May 2023
उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 5 मई को चिमनगंज मण्डी प्रांगण में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने चिमनगंज मण्डी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आयोजन समिति के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सोमवार को सामुहिक विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के साथ चिमनगंज मण्डी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी तत्पश्चात् महापौर श्री टटवाल द्वारा झोन क्रमांक 02 में सामुहिक विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली गई एवं निर्देशित किया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्था समय पुर्व की जाएं, महापौर श्री टटवाल ने बैठक में कहां कि सामूहिक विवाह समारोह शहर का पारिवारिक आयोजन है, यह नगर निगम का ना होकर पुरे शहर का कार्यक्रम है। हमे विवाह समारोह में होने वाली सभी व्यवस्थाओं को ध्यान मे रखते हुए कार्य करना है। आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया। इस दौरान झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, पार्षद श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री राजेश बाथम, श्रीमती दिव्या बलवानी, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, प्रभारी अधिकारी प्रकाश विभाग श्री जितेन्द्र सिंह जादौन, श्रीमती रूचि मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन के साथ ही निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।