विवाह पत्रिका जिसमें विवाह स्थान दिनांक आदि का उल्लेख हो का सर्टिफिकेट।
निवास प्रमाण निर्वाचन प्रमाण आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य है ओरिजिनल भी लाएं।
वर वधु के अशिक्षित होने पर शपथ पत्र एवं वर वधु की आयु संबंधी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र ओरिजिनल भी लाएं।
पत्नी के तलाकशुदा होने पर न्यायालय की डिक्री नोटरी द्वारा सत्यापित।
वर के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य है वधु के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य।
वर वधु दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी ओरिजिनल भी लाएं।
वर वधु का सहमति एवं जॉइंट ₹50 के स्टांप पर नोटरी की आवश्यक पत्र।
वर वधु का विवाह अलग-अलग जाति में हुआ हो तो उन का जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।
एक महीने बाद यदि पंजीयन करवाते हैं तो उसका एक विलंब शपथ पत्र लगेगा।