• nn.ujjain@mpurban.gov.in
  • छत्रपति शिवाजी भवन आगर रोड, उज्जैन - 456006

आवश्यक वैवाहिक दस्तावेजों कि सूची

  • घोषणा पत्र (वर वधु ) - नमूना

  • घोषणा पत्र (वर/वधु के पिता माता ) - नमूना

  • ज्ञापन का प्रोफार्मा - नमूना

  • २४० रूपये की रसीद पंजीयन कार्यालय से प्राप्त की जाएगी ।

  • विवाह पत्रिका जिसमें विवाह स्थान दिनांक आदि का उल्लेख हो का सर्टिफिकेट।

  • निवास प्रमाण निर्वाचन प्रमाण आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य है ओरिजिनल भी लाएं।

  • वर वधु का अलग-अलग पासपोर्ट साइज फोटो 11 और जॉइंट फोटो की दो प्रति 2 बाय 3 और शादी का संयुक्त फोटो 5 by 7 1 प्रति।

  • वर का जन्म प्रमाण पत्र या पांचवी आठवीं बारवी की मार्कशीट की प्रतिलिपिजिसमे जन्म दिनांक हो ओरिजिनल भी लाएं।

  • वधु का जन्म प्रमाण पत्र या पांचवी आठवीं बारवी की मार्कशीट की प्रतिलिपिजिसमे जन्म दिनांक हो ओरिजिनल भी लाएं ।

  • वर वधु के अशिक्षित होने पर शपथ पत्र एवं वर वधु की आयु संबंधी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र ओरिजिनल भी लाएं।

  • पूर्व पति की मृत्यु होने पर पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पूर्व पत्नी की मृत्यु होने पर पूर्व पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र।

  • पत्नी के तलाकशुदा होने पर न्यायालय की डिक्री नोटरी द्वारा सत्यापित।

  • वर के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य है वधु के माता-पिता में से किसी एक का आना अनिवार्य।

  • वर वधु दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी ओरिजिनल भी लाएं।

  • वर एवं वधू का विवाह करवाने वाले पंडित जी का कोई भी प्रमाण पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी आधार कार्ड या पेन कार्ड ओरिजिनल भी लाएं।

  • वर वधु एवं पंडित जी के हस्ताक्षर रजिस्ट्रार के समक्ष होंगे।

  • वर वधु का सहमति एवं जॉइंट ₹50 के स्टांप पर नोटरी की आवश्यक पत्र।

  • वर वधु का विवाह अगर अंतर्जातीय हुआ है तो दोनों माता-पिता का शपथ पत्र लगाना अनिवार्य है एवं वर-वधू के माता-पिता दोनों का आना रजिस्ट्रार के समक्ष अनिवार्य है।

  • वर वधु का विवाह अलग-अलग जाति में हुआ हो तो उन का जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।

  • मैरिज गार्डन धर्मशाला के रसीद।

  • एक महीने बाद यदि पंजीयन करवाते हैं तो उसका एक विलंब शपथ पत्र लगेगा।

  • प्रमाण पत्र आर्य समाज ।

  • प्रमाण पत्र गुरुद्वारा ।

  • प्रमाण पत्र निकाह नामा ।